Official Language Implementation
राजभाषा कार्यान्वयन की रिर्पोट
सवतंत्र भारत के संविधान के निर्माण के समय एकमत से हिन्दी को राजभाषा के रूप में स्वीकार किया गया और १४ सितंबर १९४९ को यह र्निण्य लिया गया कि राजभाषा हिन्दी होगी।
यही कारण है कि प्रतिवर्ष १४ सितंबर को हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाता है।
संविधान के अनुच्छेद ३४३ के अनुसार संघ की राजभाषा हिन्दी आैर लिपि देवनागरी होगी। संघ् के राजकीय प्रायोजनो के लिये प्रयोग होनेवाले अंकों का अंतर्राष्टीय रूप होगा।
भारत सरकार के राजभाषा कार्यान्वयन के वार्षकि कार्यक्रम के अनुसार कंपनी ने अच्छी प्रगती की है ।


