Sorry, you need to enable JavaScript to visit this website.

करियर

महत्वपूर्ण सूचना

यह कंपनी के ध्यान में आया है कि कुछ बेईमान तत्व सलाह दे रहे हैं / उम्मीदवार जिन्होंने कंपनी में भर्ती के लिए बैंक खाते में जमा / पैसे का भुगतान किया है या कंपनी के साक्षात्कार में / या चयन / नियुक्ति के लिए अन्य माध्यमों से आवेदन किया है।

"सभी संबंधितों को सूचित किया जाता है कि आवेदन चरण के दौरान भुगतान किए गए परीक्षा शुल्क के अलावा, कंपनी उपरोक्त उद्देश्य के लिए या अन्यथा किसी अन्य राशि/शुल्क की मांग नहीं करती है। इसलिए सभी को सलाह दी जाती है कि वे इस तरह के हानिप्रद संचार को नजरअंदाज करें और कोई भी राशि जमा/भुगतान न करें। किसी को भी और किसी अन्य डोमेन नाम/मेलआईडी से कंपनी के नाम पर भेजे गए किसी भी ईमेल/मेल को नजरअंदाज करें। हमेशा हमारी आधिकारिक वेबसाइट से ही जानकारी देखें। कंपनी किसी भी माध्यम / तत्‍व से भेजे गए किसी भी अनधिकृत संचार के लिए कोई जिम्मेदारी नहीं लेती है।"

क्रमांक शीर्षक विवरण देखें
1RECRUITMENT OF ADMINISTRATIVE OFFICERS (SCALE I)--GENERALISTS AND SPECIALISTS--2024
2RECRUITMENT OF ADMINISTRATIVE OFFICERS (SCALE I)-GENERALISTS-2024
3Recruitment of Assistants - 2023
4RECRUITMENT OF ADMINISTRATIVE OFFICERS 2023
Banner
नालन्दा के विषय में

नालन्दा स्कूल ऑफ एक्सीलेंस , युनाइटेड इण्डिया इंश्योरेंस कम्पनी लि0 का कॉर्पोरेट शिक्षण केन्द्र है। यहाँ पर समकालीन औद्योगिक आवश्यकताओं को ध्यान मे रखते हुए प्रचलित एवं विशिष्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। लगभग दो दशकों के शिक्षण अनुभव के साथ ही, नालन्दा उन सभी के लिये सफलता का पर्याय बन चुका है जो अपने ह्रदय मे स्वप्न संजोए आते हैं। युनाइटेड इण्डिया इंश्योरेंस कम्पनी लि0 भारत मे सार्वजनिक क्षेत्र की दूसरी सबसे बडी बीमा कम्पनी है, जिसके पास स्वास्थ्य, सम्पत्ति और दायित्व बीमा तथा विभिन्न अन्य क्षेत्रों - ऑटोमोबाइल, इंजीनियरिंग, पावर, ऑयल तथा उर्जा क्षेत्र से सम्बन्धित उच्च कोटि के विशेषज्ञ हैं। भारत आज सभी क्षेत्रों में परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। वैश्वीकरण ने नई चुनौतियाँ प्रस्तुत की हैं। विशेष रूप से बीमा उद्योग के समक्ष नए-नए अवसर उपलब्ध हैं। इसे ध्यान में रखकर नालन्दा द्वारा इस प्रकार के प्रचलित कार्यक्रम तैयार किए गए हैं जो पूर्णरूप से अभिनव हैं।

गतिविधियाँ
नालन्दा द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम , सम्पूर्ण एवं व्यापक जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से तैयार किए गए हैं। इसमे निम्नलिखित शामिल है :-
  • फैकल्टी द्वारा संचालित सत्र
  • केस स्टेडइएस
  • अतिथि व्याख्यान
  • पारस्परिक चर्चा सत्र
  • समूह कार्यशाला
  • सहभागी/समूह प्रस्तुतीकरण
  • फील्ड विजिट
  • ऑन द जॉब प्रशिक्षण

नालन्दा द्वारा समय-समय पर प्रशिक्षण की प्रभावकारिता में वृद्धि करने हेतु तथा बीमा उद्योग में होने वाली विकास सम्बन्धी गतिविधियों पर नजर रख्नने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम के एक भाग के रूप में सेमिनार, संगोष्ठी, कार्यशाला इत्यादि के आयोजन किए जाते हैं।

इंफ्रास्ट्रक्चर / स्थान / सम्पर्क तथा नक्शा
स्थान :

नालन्दा, उभरते हुए सायबर सिटी एवं समृद्ध परम्पराओं व धरोहरों से परिपूर्ण चेन्नै (पूर्व मद्रास, दक्षिण भारत) में स्थित है। यद्यपि इसका विशालकाय परिसर शहर के मध्य में है तथापि यहाँ का वातावरण अत्यंत शांतिपूर्ण है।

इंफ्रास्ट्रक्चर :

शिक्षा, छात्रावास व खेल, आधुनिक ध्वनिप्रणालीयुक्त विशाल वातानुकूलित व्याख्यान कक्ष एल.सी.डी. प्रोजेक्टर्स, अत्याधुनिक कम्प्यूटर लैब, पुस्तकों से भरपूर पुस्तकालय तथा अत्याधुनिक अनुदेश सम्बन्धी सुविधाएं शैक्षणिक अनुभवों को सुखद बनाते हैं। अन्य उपलब्ध सुविधाएं हैं- उच्चकोटि का स्वच्छतायुक्त भोजनकक्ष, वातानुकूलित छात्रावास, मनोरंजन कक्ष, टेनिस कोर्ट, जिम, स्फूर्तिदायक भ्रमणपथ के साथ ही सुरम्य वातावरण व एक सभागार।

सम्पर्क :

"नालन्दा" कॉर्पोरेट शिक्षण केन्द्र , युनाइटेड इन्डिया इंश्योरेंस कं लि0 , नं 19, IVलेन, नुंगमबक्कम हाई रोड, चेन्नै- 600034, तमिलनाडु, भारत. Ph : 91-044- 28332220/ 28330421 /28332040 Fax: 91-044-28333470

Total Visitors - 29514324