Sorry, you need to enable JavaScript to visit this website.

उत्पाद - समुद्री

मैं खोज रहा हूँ

नोट :: ऊपर दिए गए आवरण का विवरण, देयता तथा अपवर्जन पूर्ण या सुविस्तृत नहीं है ।संपूर्ण विवरण के लिए हमारे निकटतम शाखा कार्यालय से संपर्क करें ।

बीमा के प्रकार

बीमा का व्यापक आवरण

बीमा का व्यापक आवरण आयात-निर्यात के लिए ज़ारी किया जाता है । बीमा का व्यापक आवरण एक करार है जो 12 महीनों की अवधि के लिए प्रभावित है, बीमा कंपनी , बीमा का व्यापक आवरण के क्षेत्र में आनेवाले समस्त नौभरण को सुरक्षा प्रदान करने के लिये सहमत है । बीमा का व्यापक आवरण पालिसी नहीं है । यह गैर प्रमाणित समझौता है । जब नौभरण घोषित किया जाता है तब प्रीमियम की वसूली पर करार के साक्ष्य के रूप में विशिष्ट पालिसियां ज़ारी की जाती है ।

व्यापक पालिसी

यह पालिसी भारत में मार्गस्थ माल के लिए ज़ारी की जाती है । पालिसी एक साल के लिये मान्य है और बीमा कंपनी , पालिसी अवधि के दौरान समस्त पारवहन और अपने आप घोषित पारवहन को आवरित करती है, यह समग्र बीमित राशि की उपलब्धता के अधीन हो ।

यह प्रमाणित दस्तावेज़ है । इसमें, प्रत्येक भेजा हुआ माल के लिए विशिष्ट पालिसियां ज़ारी नहीं की जाती है । पालिसी अवधि के दौरान पूर्ण अनुमानित मूल्य के लिए अग्रिम प्रीमियम वसूल की जा सकती है । नियमित रूप से घोषित किए जानेवाले प्रेषणों के लिए प्रीमियम के साथ अग्रिम स्टाम्प शुल्क वसूल करते हैं ।

विशिष्ट परिवहन - परिवहन पालिसी

यह पालिसी एकल समुद्री यात्रा के परिवहन के लिरे मान्य है । यह पालिसी समुद्री यात्रा शुरू होने से पूर्व ज़ारी की जाती है । समुद्री यात्रा समाप्त होते ही तत्काल आवरण समाप्त हो जायेगा । विशिष्ट पारवहन- परिवहन पालिसी में आपदा का पूर्ण विवरण दर्शाना है । अन्य समुद्री पालिसियों की तरफ उसमें पोत/ जहाज़ का नाम, लदान पत्र या वे बिल और दिनांक , बीमित राशि, आवरण के शर्ते और विनियम, समुद्री यात्रा , नौभार विवरण आदि उल्लिखित करना है ।

वार्षिक पालिसी

यह पालिसी विशिष्ट डिपो या बीमाकृत के स्वामित्व या किराये पर लिए गये संसाघन युनिट से सडक या रेल या समुद्र के मार्गस्थ माल को आवरित करने के लिए ज़ारी की जाती है । आवरित माल बीमाकृत का होना चाहिए या उनके अधिपत्र होना चाहिए । यह पालिसी परिवहन चालक, निकासी, अंग्रेषण और कमीशन एजेंट या भाडेदार या संयुक्त नाम में ज़ारी नहीं की जा सकती है । पालिसी का समानुदेशन या स्थानांतरण नहीं किया जा सकता है । ऐसी पालिसियों के लिए बीमित राशि रू. 5,000/- से कम नहीं होना है ।

हम बीमा करते हैं
  • रेल, समुद्र, सडक, विमान या पोस्ट के मार्गस्थ माल को हुई किसी क्षति या  हानि ।
कौन बीमा कर सकता है ?
  • मार्गस्थ / नौ भरण माल के स्वामी/ बैंकर्स
क्या बीमित की जाती है ?
  • आयात  और निर्यात नौभरण
  • रेल, समुद्र, सडक, विमान या  पोस्ट के मार्गस्थ माल
  • देश में विभिन्न बंदरगाह के बीच चलनेवाले तट पोत द्वारा ले जानेवाले माल ।
  • अन्तर्देशीय जल में लद्यु पोत या  देशी नाव के माघ्यम से ले जाने वाले नौभार
  • नदी परिवहन से एक स्थान से दूसरे स्थान को भेजे जानेवाले माल ।
पालिसी, आवरित सम्पति को निम्नलिखित से होनेवाली क्षति/ हानि को सुरक्षा प्रदान करती है ः
  • अग्नि या  विस्फोट, पेंदा अवरोध, निक्षेप
  • उलटाव, अवपथन ( सडक परिवहन )
  • टक्कर
  • संकटकालीन बंदरगाह में नौभार उतराई
  • जेटीशन
  • साधारण बीमा क्षति त्याग, निस्तारण प्रभार
  • भूकम्प, तडित
  • जहाज़ पर से (  पानी ) बह जाना
  • समुद्र, झील, नदी जल
  • जहाज़ पर माल लादते समय  या  उतारते समय नीचे गिरने से या जहाज़ पर खो जाने से पूर्ण क्षति।
  • युद्ध, हडताल, उपद्रव और नागरी विप्लव विशिष्ट रूप से आवरित है ।
 प्रीमियम दर

महासागरीर विमान नौभरण के लिए मूल्यांकन का सामान्य आधार होगा, लागत, बीमा, भाडा पालिसी की शुरूआत में सहमत प्रतिशत तक प्रासंगिक खर्च ( सामान्यतः यह  10% है )

  • नोट :: ऊपर दिए गए आवरण का विवरण, देयता तथा अपवर्जन पूर्ण या सुविस्तृत नहीं है ।संपूर्ण विवरण के लिए हमारे निकटतम शाखा कार्यालय से संपर्क करें ।

Total Visitors - 29514325