Sorry, you need to enable JavaScript to visit this website.
पालिसी के तहत देर लाभ
  • उपरोक्त कथित मदों के तहत वास्तविक अस्पतालीकरण खर्च और अधिकतम राशि रु. 15,000 /- से रु. 5,00,000 /- तक होगी, जो पालिसी के शुरुआत के समय चुनी गयी बीमित राशि पर आधारित है (पालिसी के अधीन अधिकतम देयता बीमित राशि है)
  • वास्तविक आवासीय अस्पतालीकरण खर्च , रु. 3000 /- से रु. 50,000 /- तक सीमित है, जो पालिसी की शुरुआत के समय चुनी गयी बीमित राशि पर आधारित है ।
  • 4 लगातार दावा मुक्त बीमालेखन वर्षों के अंत में स्वास्थ्य परीक्षण लागत की प्रतिपूर्ति की जा सकती है , यह 4 लगातार दावा मुक्त वर्षों की औसत बीमित राशि के 1% तक सीमित है ।
  • प्रत्येक दावा मुक्त वर्ष हेतु बीमित राशि 5% संचयी लाभांश से बढ़ायी जायेगी । यदि संचयी लाभांश अर्जित पालिसी में कोई दावा हो तो अर्जित लाभांश 10% की बीमित राशि घटायी जाएगी ।
नोट ः
  • अतिरिक्त प्रीमियम भुगतान करने पर पालिसी अस्पताल / नर्सिंग होम में प्रसूति हेतु उपगत अस्पतालीकरण व्यय, की क्षतिपूर्ति करेगी, यह बीमित राशि रा रु. 50,000 /- से अधिक नहीं , पालिसी में प्रसूति लाभ भी सम्मिलित की जाएगी । यह लाभ समूह पालिसियों में ही उपलब्ध है ।
  • पालिसी के समस्त शर्तें, लाभ , विनिमय , पालिसी में उल्लिखित विभिन्न परिभाषाओं के अधीन हो ।

 

Total Visitors - 29514335