Sorry, you need to enable JavaScript to visit this website.

समुद्री नौभार

Hindi

नोट

  • नोट :: ऊपर दिए गए आवरण का विवरण, देयता तथा अपवर्जन पूर्ण या सुविस्तृत नहीं है ।संपूर्ण विवरण के लिए हमारे निकटतम शाखा कार्यालय से संपर्क करें ।
Hindi

आवरित आपदाएँ और प्रीमियम रेटिंग

पालिसी, आवरित सम्पति को निम्नलिखित से होनेवाली क्षति/ हानि को सुरक्षा प्रदान करती है ः
  • अग्नि या  विस्फोट, पेंदा अवरोध, निक्षेप
  • उलटाव, अवपथन ( सडक परिवहन )
  • टक्कर
  • संकटकालीन बंदरगाह में नौभार उतराई
  • जेटीशन
  • साधारण बीमा क्षति त्याग, निस्तारण प्रभार
  • भूकम्प, तडित
  • जहाज़ पर से (  पानी ) बह जाना
  • समुद्र, झील, नदी जल
  • जहाज़ पर माल लादते समय  या  उतारते समय नीचे गिरने से या जहाज़ पर खो जाने से पूर्ण क्षति।
  • युद्ध, हडताल, उपद्रव और नागरी विप्लव विशिष्ट रूप से आवरित है ।
Hindi

मरीन नौभार इन्सुरेंस विवरण

हम बीमा करते हैं
  • रेल, समुद्र, सडक, विमान या पोस्ट के मार्गस्थ माल को हुई किसी क्षति या  हानि ।
कौन बीमा कर सकता है ?
  • मार्गस्थ / नौ भरण माल के स्वामी/ बैंकर्स
क्या बीमित की जाती है ?
  • आयात  और निर्यात नौभरण
  • रेल, समुद्र, सडक, विमान या  पोस्ट के मार्गस्थ माल
  • देश में विभिन्न बंदरगाह के बीच चलनेवाले तट पोत द्वारा ले जानेवाले माल ।
  • अन्तर्देशीय जल में लद्यु पोत या  देशी नाव के माघ्यम से ले जाने वाले नौभार
  • नदी परिवहन से एक स्थान से दूसरे स्थान को भेजे जानेवाले माल ।
Hindi

बीमा के प्रकार

बीमा के प्रकार

बीमा का व्यापक आवरण

बीमा का व्यापक आवरण आयात-निर्यात के लिए ज़ारी किया जाता है । बीमा का व्यापक आवरण एक करार है जो 12 महीनों की अवधि के लिए प्रभावित है, बीमा कंपनी , बीमा का व्यापक आवरण के क्षेत्र में आनेवाले समस्त नौभरण को सुरक्षा प्रदान करने के लिये सहमत है । बीमा का व्यापक आवरण पालिसी नहीं है । यह गैर प्रमाणित समझौता है । जब नौभरण घोषित किया जाता है तब प्रीमियम की वसूली पर करार के साक्ष्य के रूप में विशिष्ट पालिसियां ज़ारी की जाती है ।

Hindi

Total Visitors - 29514335