Sorry, you need to enable JavaScript to visit this website.
Hindi

क्या करें व क्या न करें - स्वास्थ्य बीमा - दावे

रोकड रहित सुविधा हेतु - TPA प्रदत्त सेवायेंवाली पालिसियों पर उपलब्ध है ।

अ. जांच करें कि अस्पताल ऐसे नेटवर्क में आता है अथवा नहीं, क्योंकि रोकड रहित सुविधा केवल नेटवर्क में शामिल अस्पतालों को ही उपलब्ध है ।

  • आ. योजनाकृत अस्पतालीकरण में, TPA को विवरण के साथ अग्रिम रूप से सूचना भेजी जानी चाहिये:
  • अस्पताल का नाम व पता
  • अस्पताल का नाम व पता
  • अस्पताल का नाम व पता
  • अस्पताल का नाम व पता
  • अस्पताल का नाम व पता

इ. आपातकालीन दशा में अस्पतालीकरण होने पर, भर्ती के समय TPA को तत्काल सूचना दी जानी चाहिये ।

Hindi

क्या करें व क्या न करें- स्वास्थ्य बीमा - शिकायत निवारण

यदि हमारे द्वारा प्रदान की गई सेवाओं के संबंध में आपको कोई शिकायत हो तो हमारे पालिसी जारीकर्ता कार्यालय

Hindi

क्या करें व क्या न करें - स्वास्थ्य बीमा - महत्वपूर्ण

  • अ. प्रारंभ से ही मूल एवं नवीनीकरण करवाये गये पालिसी दस्तावेज को सावधानीपू्र्वक सुरक्षित रखें ।
  • आ. पहचान पत्र कार्ड को सुरक्षित एवं आसान पहुंचवाली जगह पर रखें ।
  • इ. आपातकालीन स्थिति हेतु एक प्रति परिवार के सदस्य के पास रखें ।
Hindi

क्या करें व क्या न करें - स्वास्थ्य बीमा - पालिसी दस्तावेज

जो पालिसी दस्तावेज आपको जारी किया गया है उसकी जांच सुनिश्चित करें एवं तत्पश्चात पूर्व की पालिसी प्रतियों के साथ एक फाइल में अपने अभिरक्षा में रखें । निम्न महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिये पालिसी अनुसूची की जांच करें ।

Hindi

Pages

Total Visitors - 29514308

chatbox