Submitted by terminator on Fri, 08/02/2013 - 17:58
जो पालिसी दस्तावेज आपको जारी किया गया है उसकी जांच सुनिश्चित करें एवं तत्पश्चात पूर्व की पालिसी प्रतियों के साथ एक फाइल में अपने अभिरक्षा में रखें । निम्न महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिये पालिसी अनुसूची की जांच करें ।
Submitted by terminator on Fri, 08/02/2013 - 17:56
अ. प्रत्येक पालिसी के लिये अनुरोध एक प्रस्ताव पत्र पर आधारित होता है जो कि आपकेद्वारा प्रस्तुत किया जाना होता है । इस प्रपत्र में जो संपति आप स्वयं व हित जिसका बीमा आप करवाना चाहते हैं, के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देनी होती है ।
आ. प्रस्ताव पत्र में चाही गई प्रत्येक सूचना सभी संदर्भ में दी जानी चाहिये व कृपया अपने संपर्क नंबर व ईमेल ID (यदि हो) तो वो भी प्रदान करें ।यदि हमें अतिरिक्त सूचनायें दी जाती है तो कृपया अतिरिक्त कथन के माध्यम से देखें । एक बीमाकर्ता से संबंधित सूचना छिपानी नहीं चाहिये ।
Submitted by terminator on Fri, 08/02/2013 - 17:54
अ. आपका इसमें बीमा हित होना चाहिये, जैसाकि संपत्ति के स्वयं मालिक या संपत्ति में आपका वित्तीय स्वार्थ हो या पालिसी में आवरित नुकसान का दावा आपको प्राप्त करने का हित आवरित हो ।
आ. यदि आपका हित समाप्त हो जाता है तो हमें सूचित कीजिये जिससे कि पालिसी में दर्शाये गये लघु अवधि आधार पर आपका प्रीमियम रिफण्ड किया जा सके जिससे कि आप अनावश्यक रूप से बीमित ना रहे ।
Submitted by terminator on Fri, 08/02/2013 - 17:49
अ यह सलाह दी जाती है कि पालिसी अवधि समाप्त होने से पूर्व ही पालिसी कानवीनीकरण करवा लिया जाय जिससे कि नुकसान घटित होने की स्थिति में कोई प्रश्न ही उत्पन्न न हो ।
आ भारतीय विधि अनुसार प्रीमियम अग्रिम रूप से चुकाकर रसीद प्राप्त करनी चाहिये ( जैसाकि बीमा अधिनियम की धारा 64 वीबी के अनुसार बिना पूर्ण प्रीमियम अग्रिम भुगतान किये आवरण वैध नहीं होगा) ।
Submitted by terminator on Fri, 08/02/2013 - 17:34
युनाइटेड इंडिया के ग्राहकों के लिये स्वास्थ्य बीमा के अतिरिक्त विविध बीमा हेतु क्या करें व क्या न करें
भारत में सामान्य बीमा में तेजी से बढती हुई युनाइटेड इंडिया के साथ अपना व्यवसाय करने के लिये आपको धन्यवाद । हम एक सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी है जो आपकी सेवा के लिये तत्पर है । कंपनी बहुत उच्च दावा भुगतान की क्षमता रखती है जो कि हमारी उच्च शोधन अनुपात दर से भी जानी जा सकती है व जिसे ICRA द्वारा उच्चतम दर प्रदान की गई है ।
हमारे ग्राहक सेवा के मापदण्ड हमारी वेबसाइट www.uiic.co.in पर देखे जा सकते हैं ।