Sorry, you need to enable JavaScript to visit this website.

विविध

Hindi

क्या करें व क्या न करें - विविध बीमा - दावे

पालिसी में आवरित दुर्भाग्यवश कोई नुकसान घटित होता है तो आपसे अनुरोध है कि तत्पर सेवा पाने के लिये निम्न कार्यवाही करें ।

Hindi

Do's and Dont's - Miscellaneous Insurance - Policy Document

जो पालिसी दस्तावेज आपको जारी किया गया है उसकी जांच सुनिश्चित करें एवं तत्पश्चात पूर्व की पालिसी प्रतियों के साथ एक फाइल में अपने अभिरक्षा में रखें । निम्न महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिये पालिसी अनुसूची की जांच करें ।

Hindi

क्या करें व क्या न करें -विविध बीमा - प्रस्ताव फार्म

  • अ. प्रत्येक पालिसी के लिये अनुरोध एक प्रस्ताव पत्र पर आधारित होता है जो कि आपकेद्वारा प्रस्तुत किया जाना होता है । इस प्रपत्र में जो संपति आप स्वयं व हित जिसका बीमा आप करवाना चाहते हैं, के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देनी होती है ।
  • आ. प्रस्ताव पत्र में चाही गई प्रत्येक सूचना सभी संदर्भ में दी जानी चाहिये व कृपया अपने संपर्क नंबर व ईमेल ID (यदि हो) तो वो भी प्रदान करें ।यदि हमें अतिरिक्त सूचनायें दी जाती है तो कृपया अतिरिक्त कथन के माध्यम से देखें । एक बीमाकर्ता से संबंधित सूचना छिपानी नहीं चाहिये ।
Hindi

क्या करें व क्या न करें - विविध बीमा -बीमा हेतु महत्वपूर्ण शर्तें

  • अ. आपका इसमें बीमा हित होना चाहिये, जैसाकि संपत्ति के स्वयं मालिक या संपत्ति में आपका वित्तीय स्वार्थ हो या पालिसी में आवरित नुकसान का दावा आपको प्राप्त करने का हित आवरित हो ।
  • आ. यदि आपका हित समाप्त हो जाता है तो हमें सूचित कीजिये जिससे कि पालिसी में दर्शाये गये लघु अवधि आधार पर आपका प्रीमियम रिफण्ड किया जा सके जिससे कि आप अनावश्यक रूप से बीमित ना रहे ।
Hindi

क्या करें व क्या न करें - विविध बीमा - नवीकरण

  • अ यह सलाह दी जाती है कि पालिसी अवधि समाप्त होने से पूर्व ही पालिसी कानवीनीकरण करवा लिया जाय जिससे कि नुकसान घटित होने की स्थिति में कोई प्रश्न ही उत्पन्न न हो ।
  • आ भारतीय विधि अनुसार प्रीमियम अग्रिम रूप से चुकाकर रसीद प्राप्त करनी चाहिये ( जैसाकि बीमा अधिनियम की धारा 64 वीबी के अनुसार बिना पूर्ण प्रीमियम अग्रिम भुगतान किये आवरण वैध नहीं होगा) ।
Hindi

क्या करें व क्या न करें - विविध बीमा -क्या करें व क्या न करें

युनाइटेड इंडिया के ग्राहकों के लिये स्वास्थ्य बीमा के अतिरिक्त विविध बीमा हेतु क्या करें व क्या न करें

भारत में सामान्य बीमा में तेजी से बढती हुई युनाइटेड इंडिया के साथ अपना व्यवसाय करने के लिये आपको धन्यवाद । हम एक सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी है जो आपकी सेवा के लिये तत्पर है । कंपनी बहुत उच्च दावा भुगतान की क्षमता रखती है जो कि हमारी उच्च शोधन अनुपात दर से भी जानी जा सकती है व जिसे ICRA द्वारा उच्चतम दर प्रदान की गई है ।

हमारे ग्राहक सेवा के मापदण्ड हमारी वेबसाइट www.uiic.co.in पर देखे जा सकते हैं ।

Hindi

Pages

Total Visitors - 29514325